सोनभद्र. बभनी थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली वारदात हुई. यहां पर एक निजी स्कूल के अध्यापक ने कक्षा 5 की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि मामला बीते 6 नवंबर का है, जब शिक्षक ने स्कूल के बाद छात्रा को रोक लिया और दुष्कर्म की घटना को स्कूल में ही अंजाम दिया. पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
स्कूल के बाद घर लौट रही थी छात्रा
बभनी थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य का रिश्ता उस समय तार-तार हो गया, जब क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार कर डाला. बभनी थाने में दिए तहरीर के आधार पर परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 5 की छात्रा है. रोज की तरह 6 नवंबर को भी बेटी स्कूल गई थी और स्कूल बंद होने के बाद वापस घर के लिए निकली थी. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक चौना गांव निवासी संतोष जायसवाल ने उसे रोक लिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया. उसके बाद आरोपी शिक्षक ने किसी को न बताने धमकी देते हुए उसे घर लाकर छोड़ दिया.
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार किया गया
पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. बेटी के साथ हुई इस दर्दनाक घटना सुन मां सन्न रह गई और घटना की सूचना थाने में दी. सोनलभद्र के एडिशनल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट व sc/st act के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.