अखिलेश यादव ने नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर मनाया खजांची का तीसरा जन्मदिन

Update: 2019-11-08 08:54 GMT

लखनऊ. 2 दिसंबर 2016 को नोटबंदी के दिन बैंक की लाइन में पैदा हुए खजांची  का जन्मदिन शुक्रवार को लखनऊ  के समाजवादी पार्टी ऑफिस में मनाया गया. नोटबंदी का विरोध कर रहे अखिलेश यादव  ने ही इस बच्चे का नाम खजांची रखा था. इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांची के मां की आर्थिक मदद भी की थी और एक घर भी दिया था. अखिलेश यादव ने इस मौके पर नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पुस्तक 'एक मानव निर्मित त्रासदी' का विमोचन भी किया.

बता दें कानपुर देहात में इस बालक का जन्म हुआ था. अखिलेश यादव उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. वे नोटबंदी का विरोध कर रहे थे और इसी क्रम में उन्होंने इस बच्चे का नाम खजांची रख दिया. अखिलेश यादव नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसने के लिए हर साल 8 नवंबर को खजांची का जन्मदिन मनाते हैं. खजांची के दूसरे जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने उसे एक घर गिफ्ट किया था.

 

Similar News