बागपत. हथियारों का प्रदर्शन करते हुए 4 युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो बिनोली थाना के सिरसली गांव का बताया जा रहा है. जिसमें 4 युवक अपने मकान की छत पर खड़े होकर हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे है. पिस्टल, राइफल, बंदूकों और देशी तमंचों से फायरिंग करके युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में युवकों ने बड़े फिल्मी अंदाज में एक के बाद एक हथियार से फायरिंग की और उसका वीडियो रोबिन तोमर सिरसली नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दिया. युवकों द्वारा फायरिंग कि घटना से गांव में दहशत का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि युवकों ने इस तरह से फायरिंग करके गांव में दहसत फैलाने और रौब जमाने के लिए फायरिंग की.
लेकिन बड़ी बात है कि इस तरह से लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन अपने पीछे सवाल खड़ा करता है. क्या लाइसेंसी हथियारों का इस तरह प्रदर्शन उचित है. क्यों पुलिस इस तरह के लोगों के लाइसेंस निरस्त नहीं करती है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब हथियारों से इस तरह फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ हो.