पराली जलाने पर सपा MLC घनश्याम सिंह लोधी पर केस दर्ज

Update: 2019-11-08 08:07 GMT

रामपुर. सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की सख्ती के बाद प्रशासन भी पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भोट थाने में लेखपाल अनुराधा चौधरी ने सपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम सिंह लोधी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 188 के तहत सपा एमएलसी पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इससे पहले पराली जलाने में गुरुवार को जिले में 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि बुधवार को 31 किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे.

डीएम-एसपी ने की कार्रवाई

आपको बता दें कि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को पराली जलाने में सख्त कार्रवाई की थी. जिला कृषि अधिकारी और तीन तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी. वहीं एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने तीन थाना प्रभारी हटा दिए थे.

Similar News