अम्बेडकरनगर. अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अम्बेडकरनगर जनपद में आठ अस्थाई जेल बनाया गया है. यह जेल आठ स्कूलों में बनाया गया है. दरअसल अम्बेडकरनगर जिला अयोध्या और फ़ैजाबाद से सटा हुआ है. लिहाजा अगर फैसले के बाद कोई ऐसी स्थिति बनती है तो लोगों को इन जेलों में रखा जाएगा. अकबरपुर थानाक्षेत्र में 3 अस्थाई जेल, टाण्डा, जलालपुर, जैतपुर, भीटी और आलापुर थानाक्षेत्र में एक-एक अस्थाई जेल बनाया गया है.
गौरतलब है कि अगले हफ्ते दशकों पुराने इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. लिहाजा प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं अयोध्या को छावनी में बदला दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. इसके साथ ही जिला प्रसाशन लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कह रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने नेताओं और मंत्रियों से अयोध्या विवाद पर बयानबाजी न करने की सलाह दी है.
इससे पहले बुधवार को अयोध्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार से शुरू हो रही पांच कोसी परिक्रमा और अयोध्या फैसले को लेकर अहम बैठक की. इस बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया. कहा जा रहा है कि इसी क्रम में अम्बेडकरनगर में आठ अस्थाई जेल बनाने का फैसला लिया गया. अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो लोगों को यहां रखा जा सके.