चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदरवन इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर में चोरी की नियत से घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि "बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने भी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आश्वासन दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी-छिनैती की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा
"अब तो घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस को गश्त और चौकसी और बढ़ानी चाहिए।"
वहीं, महिला के पड़ोसियों ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।