मुरादाबाद बिलारी एंटी रोमियो टीम ने स्कूल में छात्र छात्राओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
बिलारी की अमरपुर काशी गांव स्थित अग्रवाल इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रभारी इंद्रेश देवी उपनिरीक्षक एवं नेहा सोनू महिला आरक्षी एवं वीरेंद्र सिंह श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं को एंटी रोमियो टीम ने काफी विस्तार से जानकारी दी सभी छात्राएं निडर एवं निर्भीक होकर स्कूल कॉलेज पढ़ने आए एवं कोचिंग को जाएं बाजार कहीं भी जाएं किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है उनके लिए शासन से महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 181 यूपी 112 एवं 100 नंबर पर अपनी किसी भी परेशानी के लिए फोन पर सूचना करके तत्काल पूरी मदद ले सकती है। लेकिन किसी नंबर का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए नहीं तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी सभी छात्र आपके भी घर अपनी बहन बेटी होती हैं इसलिए हम अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं को अपनी बहन बेटी के समान समझें अथवा सहपाठी के रूप में किसी तरह की कोई गलत बात नहीं होनी चाहिए नहीं तो निसंकोच आप के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो अपनी शिकायत किसी माध्यम से नहीं बता सकती हैं वह छात्राएं पत्रिका में अपनी शिकायत को लिखकर डाल दे उसे पढ़कर कार्रवाई होगी इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी का परिचय कराया एवं आभार व्यक्त किया जागरूकता गोष्ठी में ऋषि पाल सिंह यादव सोमवीर सिंह कृष्णकांत जी राकेश कुमार दानवीर रमेश मौर्य विजेंद्र वर्मा जसराम सागर श्रीमती मीनु यादव कुमारी राजमती कुमारी गुंजन कुमारी राजनीति श्रीमती संगीता कुमारी माधुरी आदि ने भाग लिया
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद