चोलापुर : बिद्यालय प्रांगण से साइकिल होने लगी चोरी, घटना सीसीटीवी मे कैद

Update: 2019-11-06 10:45 GMT

 क्षेत्र मे नहीं है पुलिस का भय दिन हो या रात्रि कभी भी हो सकती है चोलापुर मे चोरी

वाराणसी/चोलापुर

मंगलवार कि सुबह लगभग 10:00 बजे सृष्टि मिश्रा पुत्री कुलदीप मिश्रा निवासी चंदा पुर अपने घर से अपने स्कूल पायनियर सैनिक स्कूल चंदापुर के लिए निकली स्कूल पहुंचने पर कुछ देरी होने पर वह अपनी साइकिल स्कूल गेट पर ही खड़ा करके स्कूल के अंदर चली गई और वहां कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया और साइकिल चुरा के ले गया जिसकी पूरी वाक्य स्कूल के प्रांगण में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और बेखौफ चोरों आराम से उसकी साइकिल को ले जाते हुए देखा गया और उसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से करने के बाद भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही उस व्यक्ति की पहचान की जा सकी कि वह व्यक्ति कहां से आया और कहां गया जिससे यह देखा जा सकता है कि बेखौफ चोर आए दिन किस तरह से अपने घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं और हास्यास्पद तथ्य यह है चंद दुरी पर ही पुलिस कि पिकेट ड्यूटी रहती है और वहाँ कि ब्यवस्था देख ग्रामीण चंदापुर चौकी नामकरण भी कर चुके है उसके बाद भी चोरो के अंदर पुलिस का कोई भय नाम का चीज नहीं हैं।

Similar News