मुंबई महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच आज एनसीपी चीफ शरद पवार ने मीडिया से बात की। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मुलाकात के बाद पवार ने साफ संकेत दिए कि बीजेपी-शिवसेना को ही सरकार बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो जनादेश मिला है उसके आधार पर कांग्रेस और एनसीपी को विपक्ष में बैठना चाहिए। अभी तक महाराष्ट्र में शिवसेना को एनसीपी के समर्थन देने की अटकलों पर भी खुद वरिष्ठ नेता ने आज विराम लगा दिया है। आज सुबह ही शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की एनसीपी चीफ से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाबत पूछे सवाल पर पवार ने कहा, 'हमें सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा हूं। शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कहां से आती है? बीजेपी और शिवसेना की 25 साल से युति है और उन्हें ही सरकार बनाना चाहिए। महाराष्ट्र की जनता ने हमें जो आदेश दिया है उसके आधार पर कांग्रेस एनसीपी विपक्ष में बैठेगी। सरकार बनाने पर जो भी गतिरोध है उसे दूर करना चाहिए और सेना और बीजेपी को सरकार बनाना चाहिए।'
इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच मुंबई में बातचीत शुरू हो चुकी है। एनसीपी प्रमुख ने सरकार गठन पर कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि अगले एक-दो दिनों में इस संबंध में सूचना मिलेगी। सेना और बीजेपी का साथ दशकों का है और आज भी दोनों साथ ही हैं।' 8 तारीख महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया का आखिरी दिन है और उससे पहले एनसीपी चीफ ने राजनीतिक समर्थन के सब अटकलों को खारिज कर दिया।
Sharad Pawar,NCP Chief: Where is the question of a Shiv Sena-NCP government? They(BJP-Shiv Sena) are together for last 25 years,today or tomorrow they will come together again. https://t.co/vCXBLEh4ei pic.twitter.com/oHnc7lvFRv
— ANI (@ANI) November 6, 2019