दरवेश यादव की हत्या के आरोपियों को क्लीन चिट, पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट

Update: 2019-11-06 06:05 GMT

आगरा. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की प्रथम महिला अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की हत्या के मामले में पुलिस  ने पांच महीने की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट  लगते हुए आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद दो आरोपियों का वारदात में कोई रोल नहीं पाया है. बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष बाबू शर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि अभी दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है. इससे पहले ही पुलिस ने चश्मदीद गवाहों के बयान पर केस की फाइनल रिपोर्ट लगा दी है.

मनीष की पत्नी और एक अन्य वकील को किया गया था नामजद

दरवेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी मनीष बाबू शर्मा की पत्नी वंदना और एक अन्य वकील गुलेच्छा विनीत को नामजद किया गया था. इसी साल 12 जून को हुई इस घटना की एफआईआर थाना न्यू आगरा में दर्ज की गयी थी. हत्या के आरोपी मनीष ने दरवेश की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली थी. बाद में इलाज के दौरान दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस की एफआर से बहुचर्चित हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

12 जून को हुई थी दरवेश यादव की हत्या

बता दें कि यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष बनने के बाद इसी साल 12 जून को आगरा कचहरी परिसर में दरवेश यादव का सम्मान किया जा रहा था. इस दौरान कभी दरवेश के करीबी साथी रहे वकील मनीष बाबू शर्मा ने सबके सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. दरवेश को गोली मारने के बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी. गंभीर रूप से घायल मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Similar News