दक्षिण कश्मीर के कनलीवन बीजबेहाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
श्रीनगर, । दक्षिण कश्मीर के कनलीवन बीजबेहाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के बच निकलने की सूचना है। दावा किया जा रहा है कि यह वही आतंकी हैं जिन्होंने गत सोमवार को एक ट्रक चालक की हत्या की थी।
हालांकि पुलिस ने इस मुठभेड़ का अभी तक कोई अधिकारिक ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन बताया जाता है कि यह मुठभेड़ कनलीवन में उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां बीती शाम आतंकियों ने एक ट्रक चालक की हत्या की थी। फिलहाल, मारे गए आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
बस स्टेंड के नजदीक ग्रेनेड हमला
दूसरी और यूरोपीयन संघ के दौरे से पहले कल [सोमवार] को आतंकवादियों ने कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला कर 15 लोगों को घायल कर दिया। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकवादियों ने सोपोर के भीड़ भरे बस स्टेंड को निशाना बनाकर लोगों पर ग्रेनेड हमला कर दहशत का माहौल बना दिया। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया ।
जानकारी हो कि किसी भी आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते तीन दिनों में कश्मीर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पूर्व गत शनिवार को श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में सीआरपीएफ के छह जवान आतंकियों के ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए थे।
जानकारी के अनुसार, कल [सोमवार] शाम को करीब सवा चार बजे सोपोर में बस स्टैंड के पास से गुजर रहे सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। फेंकते समय आतंकी निशाना चूक गए और ग्रेनेड लोगों की भीड़ में गिरते हुए फट गया। बम धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। रोने चिल्लाने की आवाजों के बीच लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। देखते ही देखते पूरा इलाका खाली हो गया।
इस बीच, पुलिस और अर्धसैनिकबलों के जवान मौके पर पहुंच गए। वहां खून से लथपथ सड़क पर गिरे पड़े सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई। अस्पताल में डाक्टरों के मुताबिक, 15 लाेगों को उपचार के लिए लाया गया इनमें से छह की हालत गंभीर है। सुरक्षाबलाें ने ग्रेनेड हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए सोपोर बस स्टैंड और उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।