जौनपुर : फिल्मी स्टाइल में रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी सरकारी जीप, घंटे भर रुका रहा ट्रेनों का संचालन

Update: 2019-10-29 05:32 GMT

जौनपुर,  । वाराणसी-फैजाबाद वाया लखनऊ रेल मार्ग के खेतासराय रेलवे स्टेशन क्रासिंग पर सोमवार की देर रात नगर मजिस्ट्रेट के वाहन चालक ने सरकारी जीप को फिल्मी स्टाइल में रेलवे ट्रैक पर दौड़ दिया। जीप रेल ट्रैक में फंस गई। इस दौरान कई ट्रेनों के गुजरने का समय था, जिसके चलते महकमें में हड़कंप मच गया। विभाग ने वायरलेस के जरिए ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इसके चलते दो एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी घंटे भर बाधित रही।

सोमवार की रात करीब 11:15 बजे खेतासराय रेलवे स्टेशन के समीप दीदारगंज क्रासिंग गेट नंबर- 58 पर जौनपुर नगर मजिस्ट्रेट का चालक सरकारी सूमो (जीप) लेकर गुजर रहा था। इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि उसने फिल्मी स्टाइल में वाहन को 50 मीटर रेलवे ट्रेक पर दौड़ा दिया। खड़बड़ाहट की आवाज और लाइट देख आसपास और रेलवे स्टेशन कर्मचारी दौड़े। लोगों ने देखा कि जीप रेलवे पटरी में बुरी तरह फंस गई है और कई ट्रेनों के गुजरने का समय भी बिल्कुल करीब था। दुर्घटना की आशंका को लेकर रेल महकमें में हड़कम मच गया। स्टेशन मास्टर ने आनन- फानन मामले की जानकारी महकमें के उच्चाधिकारियों को दी।

खबर लगते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। सियालदह एक्सप्रेस को शाहगंज जंक्शन, एक मालगाड़ी को खेतासराय रेलवे स्टेशन व बरेली एक्सप्रेस को जौनपुर जंक्शन के पहले ही रोक दिया गया। जिले से रेलवे पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। स्थानीय व विभागीय कर्मियों की मदद से जीप रेल पटरी से हटाने की काफी देर तक कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद विभाग के लोगों ने डिविजनल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को खबर दी।

धीरे-धीरे काफी संख्या में लोग जुट गए और तकनीकी विभाग के पहुंचने के पहले कड़ी मशक्कत के बाद जीप रेल पटरी से हटाई गई। रात 12:15 बजे के बाद विभाग ने लाइन क्लियर बताई। बाधित ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं। मजिस्ट्रेट जीप चालक ने किस परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर जीप दौड़ाई इसकी जांच शुरू हो गई है। विभाग व आरपीएफ के लोगों का कहना है कि जांच में लापरवाही मिली तो चालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Similar News