सोपोर के पास बस स्टैंड पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 19 घायल

Update: 2019-10-28 13:41 GMT

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास ग्रेनेड हमले की खबर है। हमले में 19 लोग घायल हैं, जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।


हमले के बाद घटनास्थल पर सेना पहुंच चुकी है और पूरे इलाके की घेरबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

दो दिन पहले भी आतंकियों ने फेंका था ग्रेनेड

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इन्होंने श्रीनगर स्थित एसएमएचएस हॉस्पिटल के बाहर सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए थे। इस दौरान अस्पताल के बाहर गोलीबारी भी थी। 

Similar News