पॉलीटेक्निक चौराहे पर खुले में बीयर पी रहे थे लोग, चौकी प्रभारी निलंबित

Update: 2019-10-17 07:02 GMT

लखनऊ, । पॉलीटेक्निक चौराहे पर बुधवार को लोग खुले में बीयर पीते लोग नजर आए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अचानक चौराहे पर छापेमारी की तो अराजकता उजागर हो गई। इसके बाद चौकी प्रभारी पॉलीटेक्निक फिरोज बदर को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी के मुताबिक शिकायत मिलने पर इस प्रकरण की गोपनीय जांच कराई गई थी।

दरअसल, पॉलीटेक्निक चौराहा काफी व्यस्त रहता है और हर वक्त वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। चौराहे पर ही बीयर और शराब की दुकान होने के कारण वहां पर शाम के वक्त अराजकता का माहौल रहता है। कुछ दिनों से दिन में ही शराबियों की भीड़ लग जा रही थी और लोग खुले में बीयर व शराब का सेवन कर रहे थे।

पिछले दिनों एसएसपी ने मातहतों को इस बाबत कड़े निर्देश दिए थे। बावजूद इसके चौराहे पर शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था और आए दिन हंगामा होता था। एसएसपी के मुताबिक गोपनीय जांच में सत्यता पाए जाने के बाद बुधवार को एएसपी टीजी के साथ मौके पर औचक निरीक्षण किया तो हकीकत उजागर हुई। इसके बाद कार्रवाई की गई। एसएसपी का कड़ा रूख देकर बुधवार रात में विभूतिखंड पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की।

Similar News