ककरमत्ता में सोमवार सुबह एक ट्रेन के डिरेल होने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया

Update: 2019-10-07 05:58 GMT

वाराणसी,  । ककरमत्ता में सोमवार की सुबह एक ट्रेन की बोगी शंटिंग के दौरान डिरेल होने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित बोगी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई। इस दौरान कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ।

सोमवार की सुबह करीब सवा 9 बजे एक इंजन के साथ 6 बोगी लेकर शंटिंग कर रहा था तभी ककरमत्ता से यार्ड की ओर वापस जाते समय चेयर कार की बोगी पटरी से उतर गयी। जिससे डॉउन लाइन प्रभावित हो गयी। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और बोगी चढ़वाने का कार्य शुरू किया गया। अपलाइन से ट्रेनों का आवागमन काॅशन पर किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं।

Similar News