इमरजेंसी ओपीडी ने रात्रि काल ड्यूटी करने वाले चिकित्सक रहते हैं नदारद

Update: 2019-10-04 02:27 GMT

अयोध्या। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी ने रात्रि काल ड्यूटी करने वाले चिकित्सक रहते हैं नदारद या रेस्ट रूम में फरमाते हैं आराम।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजनी टोला निवासी बाबा पुत्र कुंवर प्रकाश रात्रि पंडाल में मूर्ति रखवाते वक्त चोटिल हो गया। जिसे समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रात्रि 3:20 बजे जिला चिकित्सालय इमरजेंसी ओपीडी ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नदारद रहे वही फार्मेसिस्ट भी सीट से नदारद थे। फार्मेसिस्ट की सीट पर बाहरी व्यक्ति आराम फरमा रहा था। बड़े अनुरोध पर चतुर श्रेणी कर्मचारी द्वारा उसके पट्टी बांधी गई और दवा मांगने पर कहा कि सुबह आकर डॉक्टर को दिखाकर दवा लेना यह है। हाल जिला चिकित्सालय का।

 

Similar News