अयोध्या में 20 रुपये किलो बिक रहा 'समाजवादी प्याज', खरीदने वालों का लगा तांता
अयोध्या. उत्तर प्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. मामले में योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं. साथ ही सरकार ने जिलों में टीम बनाकर प्याज की जमाखोरी और उचित मूल्य से ज्यादा बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने का फरमान जारी किया है. उधर, विपक्ष ने भी प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक प्रदर्शन अयोध्या में गांधी जयंती के मौके पर देखने को मिला. यहां समाजवादी पार्टी के एक दिव्यांग नेता ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में 'समाजवादी प्याज' मुहैया कराया.
प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच समाजवादी पार्टी ने गांधी जयंती पर ग्रामीणों के लिए स्टॉल लगाकर लोगों को 20 रुपये किलो में प्याज बेचा. समाजवादी पार्टी के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत मिश्र ने बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर में निषाद बस्ती में जाकर प्याज का स्टाल लगाया और गरीबों को 29 किलो प्याज बेचा. जनपद में प्याज की कीमत आसमान छू रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने गांधी जयंती के मौके पर मलिन बस्ती में स्टाल लगाकर गरीबों को 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया.
'गरीब की थाली से गायब हो गया है प्याज'
अपनी इस कवायद पर दिव्यांग नेता पंडित समरजीत मिश्र ने कहा कि 80 रुपये किलो प्याज गरीब नहीं खा सकता. जिस तरह से प्याज महंगी हुई है, गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया है. इन्हीं गरीबों को प्याज खिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने मलिन बस्ती में स्टाल लगाकर 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया है