नीलाम होंगे सड़कों पर आवारा घूम रहे सूअर और गधे, डीएम ने दिए आदेश

Update: 2019-10-03 04:18 GMT

हमीरपुर. जिले में आवारा घूम कर रहे सूअरों  और गधोंकी नीलामी करने के निर्देश से पशुपालकों में हड़कंप मचा है. यह मवेशी शहरों के साथ गांवों में लोगों के लिए मुसीबत बने हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ट्रैफिक के लिए बड़ी समस्या बने ऐसे आवारा जानवरों की नीलामी का आदेश जारी किया है. दरअसल ये आवारा मवेशी शहरों के साथ ही गांवों में भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं.

कई बार मवेशी पालकों को दिया जा चुका है नोटिस

दरअसल, सड़कों पर आवारा घूम रहे इन जानवरों से जहां एक ओर गन्दगी फ़ैल रही है तो वहीं, इनके हमले से राहगीर भी चोटिल हो रहे हैं. इतना ही नहीं इनका सार्वजनिक जगहों व सड़कों पर कब्ज़ा होने की वजह से गंदगी भी फैल रही है. मुख्य सड़कों में गधे घंटों खड़े रहकर ट्रैफिक को जाम करते हैं. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन जानवरों के पालने वालों को कई बार नोटिस देकर उन्हें बाड़े में बंद करने को कहा जा चुका है, लेकिन मवेशी पालक ऐसी नोटिसों को दरकिनार किए हुए हैं.

नोटिसों की अनदेखी के बाद उठाया ये कदम

अब आखिर में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कड़ा रुख अख्तियार कर इन जानवरों को पकड़ कर नीलाम करने का आदेश जारी किया है. डीएम ने बताया कि इस समय जगह-जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं, जिनमें दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रहती है. रोकने के बावजूद आवारा जानवर इन पूजा पंडालों के पास पहुंच जाते हैं. जिससे अफरा-तफरी मच जाती है. इन्हीं सभी शिकायतों के आधार पर सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को इन आवारा जानवरों को पकड़ कर नीलाम करने का आदेश जारी किया गया है.

Similar News