वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत अजगरा गांव में आज भोर में कच्चा मकान की दीवार गिरने से बगल में पतरा में सो रहे रामसूरत नाविक उर्फ फित्तु नाविक की मौकेपर मौत हो गयी।जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे अजगरा चौकी प्रभारी हरि ओम सिंह ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही अजगरा गाँव मे दूसरी घटना आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घासी हरिजन की एक भैस की मौत हो गयी