सप्ताह में कम से कम एक दिन जिलों में रात्रि विश्राम करेंगे एडीजी, आईजी और डीआईजी

Update: 2019-10-03 03:57 GMT

प्रदेश के विभिन्न जोन के एडीजी और रेंज के आईजी व डीआईजी को सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने कार्य क्षेत्र के जिले में विश्राम करना होगा। इसके निर्देश डीजीपी ओम प्रकाश सिंह की ओर से जारी किए गए हैं।

जोन और रेंज के अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्र के जिलों में कम से कम एक दिन रात्रि विश्राम करें, वहां के लोगों से मिलें, उनकी समस्याओं को सुनें और उसका निराकरण करें। यह अधिकारी हर महीने की पांच तारीख को इसकी रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

इस बाबत डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी अलग अलग बैठकों और वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए थे। उसी के क्रम में मानीटरिंग के लिए यहां से आदेश जारी किए जा रहे हैं।

ओपी सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश अपराध मुक्त हो। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और उनकी भी जवाबदेही तय की जाएगी।

Similar News