गोंडा में बेकाबू होकर पलटी प्राइवेट बस, हादसे में 20 यात्री घायल

Update: 2019-10-01 13:36 GMT

गोंडा,  । जिले में प्राइवेट बस अचानक बेकाबू हेाकर खिलौने की तरह रगडग़ंज के पास पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बेलसर ले जाया गया है। हांलाकि किसकी के मरने की कोई सूचना नहीं है।

ये है पूरा मामला

मामला तरबगंज थानाक्षेत्र का है। स्थानीय गन्ना गोदाम के सामने अमदही जा रही प्राइवेट बस यूपी43टी0559 अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि जिला मुख्यालय की ओर 20 से अधिक सवारियों को लेकर बस आ रही थी। अचानक स्टेयङ्क्षरग फेल होने के कारण वह असंतुलित होकर पलट गई। इस कारण उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में सुखराम, संजय, अनन्या, मोनी, गुडिय़ा, सुधा, विजय यादव, सरयू प्रसाद, सोनू, देवेंद्र यादव, त्रिभुवन दत्त, नीलम, शिवनाथ ङ्क्षसह को सीएचसी बेलसर में भर्ती कराया गया। मौके पर सीओ महावीर ङ्क्षसह, एसएचओ मनोज कुमार पांडेय व चौकी इंचार्ज महिमा नाथ उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे तथा घायलों की मदद की। वहीं, उपजिलाधिकारी तरबगंज राजेश कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गंभीर रूप से घायल सरयू प्रसाद व विजय यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News