खाकी की ईमानदारी : सिपाहियों ने नशे में धुत मिले अधेड़ के परिजनों को सौंपे 36 हजार रुपये

Update: 2019-09-20 04:39 GMT

कानपुर, । बुधवार रात गोङ्क्षवद नगर के सीटीआइ चौराहे पर शराब के नशे में धुत एक अधेड़ पड़ा था। जेब्रा सिपाहियों ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी, जिससे वह सुरक्षित घर पहुंच गया। गुरुवार को पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर उनके पास से मिली 36 हजार की नकदी, मोबाइल, पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

विजय नगर निवासी सुभाष वर्मा गोङ्क्षवद नगर की बुटीक में टेलर हैं। बेटे अभिषेक ने बताया कि घर में पुताई का काम होना है। इसके चलते पिता ने बुटीक मालिक से 36 रुपये एडवांस लिये थे। रुपये लेकर घर आने से पूर्व उन्होंने सीटीआइ चौराहे के पास शराब पी। नशा अधिक होने से वह सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर गोङ्क्षवद नगर के जेब्रा सिपाही रामलखन और सुनील यादव मौके पर पहुंचे। तलाशी में उनके पास मिले मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद वे लोग पहुंचे। थाना प्रभारी गोङ्क्षवद नगर संजीवकांत मिश्र ने बताया कि गुरुवार को परिजनों को बुलाकर नकदी व सामान सौंप दिया गया।

Similar News