नए साल से पहले मुंबई में दहशत, संजय राउत के घर के बाहर धमाके की धमकी से हड़कंप

Update: 2025-12-31 16:36 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

मुंबई / महाराष्ट्र।

जब भारत समेत पूरी दुनिया नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है, उसी बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक गंभीर सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात मुंबई के भांडुप इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के आवास के बाहर खड़ी एक कार पर धमकी भरा संदेश लिखा हुआ पाया गया।

कार के शीशे पर लिखा मिला – “रात 12 बजे होगा धमाका”

जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर के बाहर लंबे समय से खड़ी एक कार के शीशे पर उंगली से लिखा गया संदेश देखा गया, जिसमें साफ शब्दों में लिखा था—

“रात 12 बजे धमाका होगा”।

धूल से ढंकी कार पर यह संदेश देखते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता सक्रिय

धमकी की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बिना देरी किए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। संजय राउत के आवास के आसपास की सड़कों, खड़ी गाड़ियों और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली गई।

सघन जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक

बम निरोधक दस्ते ने आधुनिक उपकरणों की मदद से पूरे इलाके की जांच की। कई घंटों तक चली तलाशी के बाद पुलिस को किसी भी प्रकार का विस्फोटक, संदिग्ध डिवाइस या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतना जारी रखा गया।

कई दिनों से खड़ी थी कार, शरारत की आशंका

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जिस कार पर यह धमकी भरा संदेश लिखा गया था, वह कई दिनों से उसी स्थान पर खड़ी थी और उस पर मोटी धूल जमी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर उंगली से शीशे पर यह संदेश लिख दिया। फिलहाल इसे शरारत और जानबूझकर दहशत फैलाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए भांडुप पुलिस ने इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा संदेश किस समय और किसने लिखा। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।

नए साल के मद्देनज़र सुरक्षा और सख्त

नए साल के जश्न को देखते हुए मुंबई पहले से ही हाई अलर्ट पर है। इस घटना के बाद राजनीतिक नेताओं के आवास, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और यदि यह किसी साजिश का हिस्सा पाया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार,

“फिलहाल जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। यह संदेश शरारत भी हो सकता है, लेकिन सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया जा सकता। CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

इलाके में बना रहा तनाव का माहौल

हालांकि जांच में अब तक कोई खतरा सामने नहीं आया है, लेकिन धमकी की खबर फैलते ही इलाके में देर रात तक तनाव का माहौल बना रहा। लोग नए साल के जश्न से पहले इस तरह की घटनाओं से सहमे नजर आए।

Similar News