डायरी संदेश के माध्यम से प्राचार्य ने साझा किया साझेदारी और प्रगति का संकल्प
अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने आज पत्रकारों को बताया कि महाविद्यालय द्वारा जारी नवीन वर्ष की डायरी केवल तिथियों और योजनाओं का संग्रह नहीं है, बल्कि यह संस्थान की साझा सोच, जिम्मेदारी और सेवा-भाव का प्रतीक है।
प्राचार्य ने कहा कि यह डायरी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को एक साझा उद्देश्य से जोड़ती है, जिसका मूल लक्ष्य समाज और राष्ट्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इन पृष्ठों के माध्यम से शिक्षक और चिकित्सक न केवल शोध एवं अकादमिक गतिविधियों की दिशा तय करेंगे, बल्कि भविष्य के चिकित्सकीय नेतृत्व का निर्माण भी करेंगे।
डॉ. खत्री ने जोर देते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में शिक्षकों की विशेषज्ञता, कर्मचारियों का समर्पण और संस्थान से जुड़े सभी सहयोगियों की सहभागिता अहम भूमिका निभा रही है। इन्हीं आधार स्तंभों पर महाविद्यालय निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नया वर्ष आपसी सहयोग, नवाचार और जटिल चुनौतियों के समाधान के नए अवसर लेकर आएगा। साथ ही कहा कि महाविद्यालय केवल समय का प्रबंधन नहीं कर रहा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और लोकसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक स्थायी विरासत का निर्माण कर रहा है।
अंत में प्राचार्य ने सभी को सफल, सकारात्मक और समृद्ध नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।