मुरादाबाद बिलारी आज राजा के सहसपुर बिजली उपकेंद्र पर अवर अभियंता शुभम पांडे ने नए भवन में सभी के सुख शांति के लिए मंगल कामना के लिए हवन पूजन कराया पंडित दिनेश सती पुजारी श्री अयोध्या शुगर मिल लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि विधान से सभी देवी देवताओं का मंगल आवाहन करते हुए हवन संपन्न कराया सभी ने सामूहिक आरती किया सभी को पवित्र रक्षा सूत्र बांधते हुए तिलक करके प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर पंडित विनोद कुमार मिश्रा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष पंडित जगत नारायण शर्मा जी प्रदेश महामंत्री शुभम पांडे आशीष कुमार जय बिलारी कस्बा एवं हजरत नगर गढ़ी अवनीश सिंह विजय सिंह प्रदीप कुमार गौरव शर्मा कमल संजीव शर्मा आदि ने भाग लिया.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद