शाहजहांपुरः लोकसभा चुनाव में हवा बांधने के लिए पीएम की रैलियां शुरु हो गई है। यहां आयोजित किसान कल्याण रैली के लिए पीएम रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। रैली स्थल पर पहुंचने पर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें हल भेंट कर स्वागत किया। कुछ ही देर बाद पीएम रैली को संबोधित करेंगे।
रैली स्थल को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में लिया गया है। यहां आसपास के आठ जिलों से लगभग दो लाख से ज्यादा किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी रैली के मददेनजर नेशनल हाईवे-24 को शाहजहांपुर में बन्द कर दिया गया है। रैली के लिए पांच गेट बनाए गये है। साथ 6 पार्किंग प्वाईन्ट भी बनाए गये हैं।
सुरक्षा के मददेनजर रखते हुये लगभग 40 जिलों का पुलिस फोर्स और अधिकारी लगाए गये है। इसके आलावा पैरामिलेट्री फोर्स, पीएसी, एआरएफ सहित मंडल से 4 अपर जिला अधिकारी 16 मजिस्ट्रेट व आईजी डीआईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियां को लगाया गया है।
इलाके में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी यहां किसानों को एमएसपी सहित दी गई तमाम योजनाओं पर बात करेगें।