बलिया में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

Update: 2018-07-19 10:27 GMT

बलिया जिले में डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने गुरुवार की सुबह गड़वार थाना क्षेत्र में लगी डॉक्टर भीम राव आंबडेकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी.

बलिया के पुलिस अधीक्षक एस. पी. गांगुली ने बताया कि गुरुवार को तड़के अराजक तत्वों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. प्रतिमा की अंगुली तोड़ी गई है. हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि प्रतिमा की अंगुली और नाक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. गांगुली ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिमा की सुरक्षा के लिए ग्राम प्रधान, चौकीदार व अन्य लोग जिम्मेदार होते हैं. इस घटना के संबंध में ग्राम प्रधान, चौकीदार व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक एस. पी. गांगुली ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद भी हालात नियंत्रण में हैं. कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

Similar News