यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर मचा बवाल, सामान्य वर्ग के छात्रों ने की ऐज लिमिट बढ़ाने की मांग
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की बड़ी घोषणा कर लाखों युवाओं को उम्मीद दी है. लेकिन यही भर्ती अब विवाद और विरोध का कारण भी बनती दिख रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 32679 पदों पर सिपाही और समकक्ष पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जनवरी 2026 तक चलेगी.
विज्ञापन के मुताबिक, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऐज लिमिट18 से 22 साल तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 18 से 27 साल की ऐज लिमिट मान्य है. सामान्य वर्ग के छात्रों का कहना है कि पुलिस भर्तियों में लगातार देरी की वजह से कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज हो चुके हैं. उनका तर्क है कि जब सालों तक भर्ती नहीं आई तो इसका खामियाजा युवाओं को क्यों भुगतना पड़े. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध तेज है और सरकार से तीन साल की ऐज में छूट देने की मांग की जा रही है.
यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों के लिए है और आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के जरिए किए जाएंगे. हालांकि इस भर्ती के ऐलान के साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने ऐज लिमिट को लेकर विरोध शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया से लेकर चौराहों तक छात्र सरकार से तीन साल की ऐज लिमिट में छूट की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि “पुलिस की पीएसी और जेल वार्डर की भर्ती काफी लंबे समय से लंबित थी. ये भर्तियां करीब 7 सालों के बाद आई हैं. सामान्य वर्ग के छात्र भर्ती का इंतजार करते-करते ओवरएज हो चुके हैं. मुख्यमंत्री जी ने भी जनता दर्शन में युवाओं को आश्वासन दिया था. मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सामान्य वर्ग के छात्रों के हित में निर्णय लेने की मांग की है.”
32679 पदों पर होगी भर्ती
इस बार यूपी पुलिस की भर्ती सिर्फ सिविल पुलिस तक सीमित नहीं रखी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनसार कुल 32679 पदों पर होने वाली इस भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी के पद शामिल किए गए हैं. इनमें कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस), कॉन्स्टेबल पीएसी/आर्म्ड पुलिस, कॉन्स्टेबल स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, महिला बटालियन के लिए महिला कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर (पुरुष) समेत अन्य समकक्ष पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. लंबे समय बाद आई इस बड़ी भर्ती को सरकार युवाओं के लिए नए साल का तोहफा बता रही है लेकिन दूसरी ओर बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके लिए ऐज लिमिट की वजह से यह मौका हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा है.