चंदौली : स्वामी प्रसाद मौर्य, आरके चौधरी, ब्रजेश पाठक समेत न जाने कितने छोटे-बड़े नेताओं से साथ छोड़ने से बिखरती जा रही बसपा का आज एक और विधायक ने साथ छोड़ दिया। बसपा से मुगलसराय के विधायक बब्बन सिंह चौहान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी। बोले उनसे बसपा प्रमुख मायावती ने टिकट के बदले दो करोड़ रूपये पार्टी फंड में जमा करने की मांग की थी। बताया की मायावती हर सीट पर टिकट के लिए बोली लगवा रहीं हैं, इसलिए पार्टी का साथ छोड रहे हैं। कहा कि अभी तो वे बसपा छोड़ रहें हैं शीघ्र ही उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी बसपा छोड़ेंगे।