वोटर बनाने के लिए फेसबुक ने की पहल

Update: 2016-10-07 04:45 GMT
प्रदेश के लोगों को वोटर बनाने के लिए फेसबुक ने भी पहल की है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है और अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है तो फिर आपको नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल से जुड़ना होगा। उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फेसबुक द्वारा रजिस्टर टू वोट बटन डिजाइन किया गया है।उत्तर प्रदेश के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के फेसबुक उपयोगकर्ताओं को आठ अक्टूबर को उनके फेसबुक न्यूज फीड में रजिस्टर टू वोट का संदेश प्राप्त होगा। इसमें रजिस्टर नाउ का बटन दबाते ही उपयोगकर्ता को नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा। जहां उसे मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

Similar News