फिल्मजगत के बड़े अभिनेता ओमपुरी के विवादित बयान पर कैबिनट मंत्री शिवपाल यादव ने तीखा हमला बोला है। इटावा में शहीद नितिन के अंतिम संस्कार पर पहुंचे शिवपाल बोले 'ओमपुरी गद्दार हैं।'
ज्ञात हो ओमपुरी ने टीवी शो के दौरान कहा था, 'किसने कहा कि जवानों से जाकर सेना में भर्ती हो जाएं और वह बंदूक उठाएं।' इसी विवादित बयान को लेकर शिवपाल सिंह ने पुरी पर पलटवार कर दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे बयान देशवासियों के मनोबल को उठाता नहीं बल्कि गिरा देता हैं।