लखनऊ. सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय को त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुकदमा वापसी की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, सूत्रों की माने तो शिवपाल यादव के करीबी अमित जानी के सर से इसी हफ्ते मूर्ती कांड के मुक़दमे की तलवार हट सकती है!
अमित जानी अचानक जुलाई 2012 में सुर्खियों में आए थे. यूपी नवनिर्माण सेना संस्था के नाम से तीन युवकों ने अंबेडकर पार्क में स्थापित सफेद रंग की मायावती की मूर्ति को तीन युवकों ने हथौड़ा मारकर तोड़ दिया था. मूर्ति तोड़कर भागने से पहले वहां पर यूपी नवनिर्माण सेना के पर्चे भी फेंके गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि सरकार को रातों-रात मायावती की मूर्ति लगवानी पड़ी थी.