If the BK Bansal suicide note is true then the CBI is not a caged parrot but an uncaged vulture.
बीके बंसल के सुसाइड नोट में अमित शाह का नाम, ट्विटर यूजर्स ने कहा- तोता नहीं, गिद्ध है सीबीआई
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में पूर्व डीजी बीके बंसल के सुसाइड नोट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम आने से केस पलटता नजर आ रहा है। बंसल ने नोट में लिखा है कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि 'वह अमित शाह का आदमी है और उसका कोई क्या बिगाड़ेगा।' बंसल ने साथ ही नोट में लिखा है कि सीबीआई अधिकारी ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वह मेरे परिवार को खत्म कर देगा। सोशल मीडिया पर बंसल का सुसाइड नोट वायरल हो गया है। यूजर्स सवाल पूछ रहे है कि कभी 'पिंजरे में बंद तोता' रही सीबीआई अब 'आजाद गिद्ध' हो गई है। यूजर्स ने इसके लिए बाकायदा #CBIUncagedVulture हैशटैग भी चला रखा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस 'सुसाइड नोट' पर ट्वीट किया है। केजरीवाल ने लिखा- 'बेहद चौंका देने वाला खुलासा। क्या हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं? पूरी कहानी बताने से परहेज कर रही मीडिया की हिचक ज्यादा चौंकाने वाली है। इसे पढ़िए और वायरल कीजिए।'
बंसल ने सुसाइड नोट में लिखा है- "एक बहुत मोटे हवलदार ने भी मेरी पत्नी के साथ बहुत गंदा व्यवहार और प्रताड़ित किया था। बहुत ही गंदी गंदी गालियां मेरी पत्नी और मेरी बेटी को दीं। अगर मेरी गलती थी भी तो मेरी पत्नी और बेटी को प्रताड़ित करके सुसाइड क्यों करवाया गया। यह दो महिलाओं का मर्डर था, इसे सुसाइड नहीं कहा जा सकता। डीआईजी संजीव गौतम, दोनों लेडी ऑफिसर और मोटे हवलदार का लाय डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए। सब सच सामने आ जाएगा। डीआईजी ने कहा था कि मैं अमित शाह का आदमी हूं। मेरा कोई क्या बिगाड़ेगा। तेरी पत्नी और बेटी का वो हाल करेंगे कि सुनने वाले भी कांप जाएंगे।"