कठेरिया का अमर सिंह पर हमला, कहा-जहां जाते हैं वह पार्टी अमर नहीं होती

Update: 2016-09-22 09:31 GMT
आगरा : बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को सपा, बसपा पर जमकर हमला बोला। कठेरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मची कलह कुर्सी और पैसे के लिए है। कठेरिया ने कहा कि मायावती खत्म हो गई हैं क्योंकि उनकी पार्टी के नेता अब उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं।
अमर सिंह सपा के दूसरे नंबर के नेता
सपा में घमासान के सवाल पर कठेरिया ने कहा कि ये जो सपा में घमासान चल रहा है वह पैसे और कुर्सी के लिए है। उन्होंने कहा कि जो लोग अमर सिंह को बाहरी बताते थे, आज ये सिद्ध हो गया कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के बाद दूसरी नंबर के शक्तिशाली नेता हैं।
कठेरिया ने अमर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जहां जाते हैं वो पार्टी अमर नहीं होती है। अब तो ऐसी परिस्थिति हो गई है कि छ: महीने में समाजवादी पार्टी टूट जाएगी।
सपा में कलह से यूपी की जनता का नुकसान हो रहा है। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अह सिद्ध हो गया है कि अखिलेश यादव अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं कई मुख्यमंत्री हैं।
मायावती पर भी साधा निशाना
इस दौरान कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती तो खत्म हो गई है क्योंकि उनकी पार्टी के प्रमुख नेता उनकी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं और जो बचे हैं आने वाले समय में वो भी भाग जाएंगे।
आजम के किस्मत में होगा तो बन जाएंगे प्रधानमंत्री
बीते दिनों आजम खां के खुद को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बयान पर कठेरिया ने कहा कि इच्छा तो कोई भी पाल सकता है और उनकी किस्मत में होगा तो प्रधानमंत्री बन जाए।

Similar News