2012 की चुनावी रणनीति तो नहीं अपना रही समाजवादी पार्टी!

Update: 2016-09-11 08:01 GMT

विरोधियों ने साधा निशाना
अखिलेश ने चुनाव जीतने पर फ्री मोबाइल देने की घोषणा के बाद वो विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं. बीएसपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा था कि पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप देने जैसे कई चुनावी वादे किये थे जो सिर्फ चुनावी ही थे अब फिर जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो सीएम अखिलेश ने सत्ता में वापस आने के लिए मोबाइल बांटने का वादा किया है, जो महज एक दिखावा है. इसके साथ ही जगदंबिका पाल ने कहा कि फ्री में एंड्रायड मोबाइल फोन देना वोटरों को लुभाने और प्रभावित करने के लिये रिश्वत देने के बराबर है और वो चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे.


Similar News