सपना था ओलम्पिक में मेडल जीतना, लेकिन डेंगू ने छीन ली हर्षित यादव की ज़िंदगी!

Update: 2016-09-07 15:04 GMT


बेरहम वक्त ने किया अजीब सा मज़ाक

परिवार वालों को पहले तो उसका यह शौक बेहद नागवार गुजरता था, लेकिन छोटी सी उम्र में हर्षित ने जब मेडल्स और ईनामों की बौछार कर दी तो माँ-बाप भी उसके इस सपने को हकीकत में बदलने की मुहिम में जुट गए. लेकिन बेरहम वक्त ने सोलह साल के हर्षित के साथ अजीब सा मज़ाक किया. अहम मुकाबलों में उतरने से पहले ही मौत ने उस पर ऐसा झपट्टा मारा कि वह ज़िंदगी की बाजी हार बैठा.

परिवार वालों के मुताबिक हर्षित को पांच दिन पहले तेज़ बुखार आया तो पड़ोस के एक डाक्टर से उसका इलाज कराया गया. जांच में पाया गया कि उसे डेंगू हुआ है. परिवार वालों ने कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया. तीन अलग- अलग अस्पतालों में उसे भर्ती किया, लेकिन जानलेवा मच्छरों के डंक के आगे आखिरकार हर्षित ने घुटने टेक दिए और अब वह इस दुनिया में नहीं रहा.


Similar News