2015 में सोशल मीडिया पर नेताओ के खिलाफ लिखने वाले 3,133 लोग हुए गिरफ्तार

Update: 2016-09-07 13:16 GMT

नई दिल्ली : 'नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो' ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बावजूद खुलेआम आईटी एक्ट सेक्शन-66 (A) का उलंघन कर रही है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2015 में इस सेक्शन के अंतर्गत पुलिस ने 3,133 लोगों को गिरफ्तार किया। 

वहीँ साल 2014 में पुलिस ने इसके अंतर्गत 2423 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि मार्च 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट के सेक्शन 66 (A ) को ख़ारिज कर दिया था। आईटी एक्ट इस अधिनियम के तहत पुलिस ऐसे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर रही थी जो इन्टरनेट पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाले। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अधिकतर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने कथित तौर पर फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल प्लेटफॉर्म पर राज्य, केंद्र सरकार या नेताओं के खिलाफ लिखा। 

Similar News