'हनुमान सेना' ने लगाए 'योगी-योगी' के नारे

Update: 2016-09-04 14:11 GMT


    

“देश में मोदी, प्रदेश में योगी”
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ लगातार पांचवी बार गोरखपुर से सांसद बने हैं. पूर्वांचल में उनके समर्थक नारे लगाते “देश में मोदी, प्रदेश में योगी” अपने बयानों को लेकर योगी हमेशा विवादों में रहे है. इन्ही वजहों से मोदी सरकार में उन्हें मंत्री भी नहीं बनाया गया है. अब उनके समर्थकों का धैर्य जवाब दे रहा है. पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान तो खुद योगी ने ही बीजेपी की करारी हार की भविष्यवाणी कर दी थी.

बीजेपी की टीम के कैप्टेन को लेकर सस्पेंस

कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरा के रूप में शीला दीक्षित को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. बीएसपी की तरफ से बहनजी यानी मायावती और समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव पहले से मुख्य मंत्री की रेस में है. लेकिन बीजेपी की टीम के कैप्टेन को लेकर सस्पेंस जारी है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में बीजेपी के लिए अच्छे दिन बताने और दिखाने के लिए लखनऊ में 03 सितम्बर को एक वर्कशॉप रखा गया था. स्मार्टफोन रखने वाले बीजेपी के 5000 कार्यकर्ता यूपी के अलग अलग इलाकों से बुलाये गए थे. अमित शाह ने इस मौके पर ऐप भी लॉन्च किया.


Similar News