गाज़ीपुर: ज्ञापन देने पहुंचे SBSP कार्यकर्ता को महिला कांस्टेबल ने जड़े थप्पड़
गाज़ीपुर में सोमवार को सुभासपा (SBSP) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली। मामला उस समय गरमाया जब एक महिला कांस्टेबल ने प्रदर्शन कर रहे SBSP कार्यकर्ता को 3–4 थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि पीले गमछे में मौजूद कार्यकर्ता को यह थप्पड़ सभी के सामने मारे गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, SBSP कार्यकर्ता पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनका उद्देश्य शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन सौंपना था। इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई और हालात बिगड़ने पर महिला कांस्टेबल ने कार्यकर्ता पर हाथ छोड़ दिया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रकरण को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।