प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मड़ियाहूं में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

Update: 2025-09-17 13:57 GMT

मड़ियाहूं (जौनपुर), 16 सितम्बर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को ऊषा उपवन, मड़ियाहूं में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर ग्रामसभा पटखौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम तिवारी ने एक यूनिट रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह

ब्लॉक प्रमुख बरसठी सुरेंद्र शुक्ला

भाजपा नेता ब्रह्मदेव मिश्रा एवं पंकज शुक्ला

पूर्व विधायक मड़ियाहूं श्रीमती सुषमा पटेल

भूमिविकास बैंक चेयरमैन डॉ. अजय सिंह

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला

वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में आगे आकर समाज के लिए योगदान देने का आह्वान किया।

आयोजन की सफलता के लिए आयोजक अखिल प्रताप सिंह, श्यामदत्त दुबे तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गईं। कार्यक्रम में पंकज पाठक, सनी सिंह, आशीष सिंह, स्कंद पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हुए।

Similar News