स्वदेशी जागरण मंच काशी महानगर ने किया "स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन" कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2025-09-16 10:43 GMT

वाराणसी। स्वदेशी जागरण मंच काशी महानगर के तत्वावधान में उद्यमिता प्रोत्साहन एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल निजी आईटीआई, बंगालीपुर, राजातालाब में किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र जी (सह संपर्क प्रमुख, काशी क्षेत्र) ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वदेशी स्वीकार, स्वरोजगार, नवाचार, दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग तथा सीखते हुए आय अर्जन जैसे पांच सूत्रीय संदेश दिए। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं को अपनाकर युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मुख्य वक्ता कविता मालवीय (महानगर संयोजिका, काशी महानगर) ने कहा कि भारत केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि ऋषि और कृषि संस्कृति से युक्त राष्ट्र है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वदेशी के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाकर पुनः विश्वगुरु की दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका भी भारत की शक्ति को स्वीकार करने को बाध्य है, जो स्वदेशी नीति की सफलता का प्रमाण है।

कार्यक्रम का संयोजन आईटीआई प्रबंधक अनिल जी ने किया। अध्यक्षता आईटीआई निदेशक राजकुमार जी ने की। संचालन श्री विजय मिश्रा (सह संपर्क प्रमुख, काशी प्रांत) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री नवीन कुमार सिंह (सह संयोजक, काशी महानगर) ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संस्थान के दो छात्र एवं एक छात्रा ने स्वदेशी कार्यकर्ता के रूप में शपथ ग्रहण की तथा उन्हें छात्र संयोजक व सह संयोजक पद के लिए प्रस्तावित किया गया।

– डॉ. अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख,

स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत

Similar News