सपा कार्यालय में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती, पूजन के साथ किया गया प्रसाद वितरण

Update: 2025-09-17 10:32 GMT


 

अयोध्या. समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में पूजन तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजन और प्रसाद वितरण के साथ-साथ एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन और कार्यों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा भगवान विश्वकर्मा हिंदू धर्म में एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें सृष्टि के रचयिता और निर्माण के देवता के रूप में पूजा जाता है। उनका उल्लेख विभिन्न हिंदू ग्रंथों में मिलता है, जिनमें वेद, पुराण और महाभारत शामिल हैं। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के रचयिता के रूप में पूजा जाता है। उनका उल्लेख विभिन्न हिंदू ग्रंथों में मिलता है, जिनमें उन्हें ब्रह्मा का पुत्र बताया गया है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण के देवता के रूप में पूजा जाता है। उनका उल्लेख विभिन्न हिंदू ग्रंथों में मिलता है, जिनमें उन्हें विभिन्न देवताओं के लिए भवनों और अन्य संरचनाओं का निर्माण करने का श्रेय दिया गया है। भगवान विश्वकर्मा के पांच मुख बताए जाते हैं, जो उनके पांच अलग-अलग रूपों को दर्शाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों को अपनाने और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छोटे लाल यादव,बाबूराम गौड, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफरी,गोविंद विश्वकर्मा,प्रीतम विश्वकर्मा,विजेंद्र विश्वकर्मा,अवनीश विश्वकर्मा,सुनील शर्मा,महादेव यादव,असलम भाई,रितेश यादव,बिंदेश्वरी प्रसाद यादव,मायाराम यादव,संदीप यादव सनी,वसी हैदर गुड्डू ,शिवकुमार यादव,शिव पाल पाल, जी रविंद्र पाल छोटू,रविंद्र चौरसिया,अर्पणा जायसवाल,विद्या भूषण पासी,श्रेया वर्मा,पवन यादव बिट्टू,अश्विनी यादव छोटू,राकेश चौरसिया,सीताराम यादव,अनमोल शर्मा,बसंत लाल चौरसिया,डॉ अविनाश यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Similar News