हिंदू के यहां जन्मे बकरे की पीठ पर लिखा है अल्लाह, देखने को उमड़ी भीड़

Update: 2016-09-04 13:14 GMT

इस बकरे ने थाना जलालाबाद क्षेत्र भैसटा खुर्द के रहने वाले राजेश के यहां एक साल पहले जन्म लिया था. बकरे में बचपन से ही पीठ पर कुछ लकीरें उभरने लगी तो घरवालो ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब पड़ोस के मुस्लिम भाइयों की नजर इस बकरे पर पड़ी तो देखकर हैरान रह गए.

बकरे की पीठ पर उनको अल्लाह लिखा दिखाई दिया. इस बात की खबर जब पूरे गांव में फैली तो भारी भीड़ इस बकरे को देखने के लिए उमड़ पडी. देखने वाले इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.


Similar News