राहुल गांधी ने आज रखे वोट काटने के सबूत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवाहों के साथ पहुंचे
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं. वोट चोरी को लेकर वो बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरने का काम कर रहे हैं. आज गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के सभागार में पीसी की और फर्जी तरीके से वोट काटने के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कुछ सबूत भी सामने रखे और दावा किया कि चुनाव आयोग के संरक्षण में ये सब हो रहा है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो वोट चोरी के मुद्दे को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ सकते हैं लेकिन अपने बयान में राहुल ने कहा कि आज हाइड्रोजन बम नहीं है. हाइड्रोजन बम की जगह राहुल ने आज वोट डिलीट में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए.
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग सिस्टमेटिकली लाखों वोटर्स को टारगेट करके उनके नाम हटा रहा है. कर्नाटक के आनंद में साल 2023 के चुनाव में 6018 वोट डिलीट किए गए हैं. खासतौर पर इनमें दलित और ओबीसी वोटर शामिल हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि चुन-चुनकर ऐसे लोगों के वोट डिलीट किए जा रहे हैं जो कांग्रेस समर्थक हैं. वोट डिलीट करने का ये काम बाहर के राज्यों के फोन नंबर से किया जा रहा है. राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक सीआईडी की तरफ से बार बार चुनाव आयोग को 18 पत्र लिखे और वोट डिलीट के मुद्दे पर कुछ सवाल पूछे गए लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. राहुल ने कहा कि इससे ये लगता है कि चुनाव आयोग मतदाताओं के नाम हटाने का ब्यौरा न देकर लोकतंत्र के ‘हत्यारों’ का बचाव कर रहा है.
राहुल की पीसी में सामने आया वोटर
राहुल गांधी ने वोट डिलीट होने को अपनी पीसी के दौरान एक वोटर को मंच पर बुलाया. वोटर ने पीसी के दौरान बताया कि मेरे नाम पर 12 लोगों का नाम डिलीट किया गया है. हालांकि मुझे इसकी जानकारी भी नहीं है. वोटर ने बताया कि मैंने कभी किसी को कोई मैसेज नहीं किया है और न ही बुलाया है.
राहुल ने अपनी पीसी में क्या कहा?
राहुल ने अपनी पीसी में कहा, ‘मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा.
राहुल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को जो वर्ग वोट करते हैं उनके वोट काटे जा रहे हैं. सॉफ्टवेयर के जरिए वोट डिलीट के आवेदन किए गए हैं. कर्नाटक के बाहर के फोन नंबर इस्तेमाल कर वोट डिलीट कराए गए हैं. सूर्यकांत नाम के शख्स ने 14 मिनट में 12 वोट डिलीट करने के फॉर्म भरे गए हैं. इस दौरान राहुल ने वीडियोज और लोगों को पेश किया.
ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहे- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है. मैं चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा पेश करने जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों को एक ऐसा स्पष्ट और स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहा हूं कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है, मैं आपको यह भी बताऊंगा कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें लिखा कि कुर्सी की कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. इसके साथ ही पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप भी शेयर की गई है. ऐसे में लगभग ये तय माना जा रहा है कि इस बार भी राहुल वोट चोरी का ही मुद्दा उठाने वाले हैं. इस वीडियो में सिद्धू मूसे वाला का गाना लगा हुआ है.
राहुल गांधी ने बिहार के पटना में 1 सितंबर को अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी. इससे पहले उन्होंने वोट चोरी पर एटम बम गिराया था. साथ ही उन्होंने हाइड्रोजन बम फोड़े जाने को लेकर कहा था कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे.
राहुल ने 7 अगस्त को पेश की प्रजेंटेशन
राहुल गांधी की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 7 अगस्त को हुई थी. इसमें उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के 2024 आम चुनाव के आंकड़ों का विश्लेषण पेश करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है. उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया था.
हाइड्रोजन बम को लेकर क्या कहा था?
बिहार चुनाव में लगातार राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठाते दिखाई दे रहे हैं. बिहार में राहुल गांधी ने कहा था कि वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी है. यह आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड लेकर अडाणी-अंबानी को दे देंगे. महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे.
उन्होंने कहा था कि हमने बिहार की यात्रा की. बिहार के सारे के सारे युवा खड़े हो गए, छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते थे, कहते थे वोट चोर, गद्दी छोड़. बीच में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते थे. आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है. पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है. हाइड्रोजन बम के बाद पीएम नरेंद्र माेदी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे.
पीएम को लिखा पत्र
इसी के बाद अब राहुल गांधी जब गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इसी मामले पर बात कर सकते हैं. इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में आई बाढ़ को लेकर नुकसान का जल्द आकलन करने और प्रभावित लोगों के लिए व्यापक राहत पैकेज की मांग की.