उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, लगातार दूसरे दिन ट्रांसफर
शासन ने डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देव रंजन वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनको डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद से पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर भेजा गया था। उनका तबादला निरस्त कर उनको पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती प्रदान की गई है।
1 हेमराज मीना,
2 संतोष कुमार मिश्रा,
3 जय प्रकाश सिंह, आईपीएस-एसपीएस-
4 संजीव सुमन
5 विक्रान्त वीर,
6 नीरज कुमार जादौन,
7 अशोक कुमार मीना
8 अभिषेक वर्मा,
9 दीपक भूकर,
10 डॉ० अनिल कुमार -॥
11 केशव कुमार,
12 अभिजीत आर. शंकर, -
13 अभिषेक भारती,
14 मनीष कुमार शांडिल्य,
15 अनिल कुमार झा,
16 सर्वेश कुमार मिश्रा,