अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन 22 सितंबर को करेंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Update: 2025-09-18 08:27 GMT

अयोध्या।

अयोध्या में आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाली भव्य रामलीला का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। यह आयोजन रामकथा पार्क में होगा, जहाँ देशभर के फिल्मी सितारे भी रामलीला मंचन में अपनी प्रस्तुति देंगे।

अयोध्या की रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में अध्यक्ष सुभाष मलिक और महामंत्री सुभम मलिक ने लखनऊ स्थित उप मुख्यमंत्री के कार्यालय जाकर उन्हें औपचारिक आमंत्रण दिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री का रामनामी ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण स्वीकार करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।

रामलीला समिति का कहना है कि इस बार की रामलीला दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी, क्योंकि इसमें नामचीन कलाकारों द्वारा धार्मिक प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।

Similar News