छत्तीसगढ़ : ऑपरेशन साइबर शील्ड में रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-09-18 06:01 GMT


रायपुर पुलिस ने साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाले फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महाराष्ट्र निवासी दो आरोपी भी शामिल हैं।

पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से 100 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद किए, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराधों में किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों में निखिल चावला, बॉबी खत्री, प्रीतेश यादव, नागेश्वर चक्रधारी, शिवानंद चौहान और जगमोहन भारती शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सस्ते दामों पर बड़ी मात्रा में सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे, जिन्हें आगे ठग गिरोह ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी खातों और डिजिटल अपराधों में उपयोग करता था। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि राज्य में साइबर अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Similar News