उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष की एकजुटता की संभावना खत्म हो गई है। कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने फूलपुर लोकसभा सीट से मनीष मिश्रा और गोरखपुर सीट से डॉक्टर सुरिष्टा करीम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इन दोनों सीट पर पार्टी की रणनीति को लेकर शुक्रवार को पार्टी महासचिव व प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी ली गई।