खुदकुशी के लिए पेड़ पर चढ़ा कर्ज में डूबा किसान, बेटे ने कहा- पापा उतर आओ

Update: 2018-02-16 06:44 GMT
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है. उधर दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया के घर के पास एक युवक के पेड़ पर चढ़ने से अफरातफरी मच गयी. युवक ने खुद को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की धमकी दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस उसे काफी समय तक मनाती रही. जानकारी के अनुसार ये युवक ललितपुर का किसान है. इसका नाम राम राज है. वह अपने बेटे के साथ लखनऊ आया था. उस पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज है, जिसे माफ कराने के लिए वह कई जगह गुहार लगा चुका था.
कर्ज नहीं देने की स्थिति और अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाने के कारण उसने खुदकुशी की धमकी का रास्ता अख्तियार किया. मुख्यमंत्री आवास के पास वह पेड़ पर चढ़ गया और गले में फांसी का फंदा डालकर धमकी देने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे काफी मनाने की कोशिश की. मौके पर राम राज के बेटे ने भी पिता से गुहार लगाई कि पापा उतर आओ नीचे.
काफी मान मनौव्वल के बाद आखिरकार राम राज नीचे उतरा. इसके बाद पुलिस राम राज और उसके बेटे को अपने साथ ले गई. इस दौरान राम राज ने कहा कि उस पर पिछले पांच साल से डेढ़ लाख का कर्ज है. वह इसे चुका नहीं पा रहा है. सरकार से गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई कर्जमाफी नहीं हुई है.

Similar News