बिलारी नगर में सफाई व्यवस्था चौपट, नगर वासियों में निराशा

Update: 2018-02-08 16:11 GMT
मुरादाबाद बिलारी। पूरे भारतवर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के लिए अनेकों कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि बिलारी नगर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शामिल नहीं है। नगर के प्रमुख स्थानों पर गंदगी का जमावड़ा देखने को मिलता है। इसको लेकर नगर पालिका के सफाई कर्मी अपना कर्तव्य का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। अभी पिछले दिनों में एक अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सक्रियता दिखाई थी। लेकिन जब वह नगर पालिका में प्रशासक के तौर पर तैनात थी। अब नगर का हाल बदहाल है। नगर पालिका में भी किसी भी कार्य को लेकर कोई सक्रियता नहीं देखी जा रही है। नगर के मुख्य हाईवे से गुजरने वाले लोग बिलारी को एक गंदगी से भरा शहर के रूप में जान रहे हैं।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News